फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आविद गांव घाघोट चांदहट पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। आविद नीमका जेल में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी ने मई माह में मेवला महाराजपुर के एरिया में फरीदाबाद की रहने वाली महिला सुमन के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 43000 रूपए की ठगी की थी। जिसका मामला थाना सूरजकुण्ड में दर्ज है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरों से हुई थी। आरोपी को मामले में पूछताछ व पैसे की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।