फरीदाबाद। अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी मोहम्मद मोसीन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस चौकी अनखीर में सूरज निवासी गांव अनखीर ने शिकायत दर्ज दी है कि उसने श्याम नगर झुग्गी में बकरिया पाल रखी है। 7 अप्रैल को सुबह 2 बजे पता चला कि उसकी करीब 40 बकरिया गायब थी। जिसके संबंध में थाना सूरजकुण्ड में नाम पता नामालूम व्यक्ति के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में अपराध शाखा टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद मोसीन वासी सदर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोसीन ने बकरियों को 70000 रूपए में आरोपी सागर, राकेश और गुरमीत से खरीदा था। आरोपी मोसीन ने बकरियों को 20000 रूपए के मुनाफा लेकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। जिसमें से आरोपी से 5000 रूपए बरामद हुए है। आरोपी ने बाकी के पैस खर्च कर दिए थे। आरोपी सागर, राकेश व गुरमीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी मोसीन को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।