फरीदाबाद। गाडी का शीशा तोडक़र 1,30,000 रूपए व सोने की चैन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना एनआईटी में हेमराज निवासी दीघौट, पलवल ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 19 मई की रात को वह प्रयाग अस्पताल में अपने किसी जानकार से मिलने आया था। जब अगली सुबह उसने गाड़ी को देखा तो कोई नामपता ना मालुम व्यक्ति गाड़ी का शीशा तोड़ कर गाड़ी से 1,30,000 रूपए और एक सोने की चैन चोरी करके ले गया था। जिस शिकायत पर पुलिस थाना एनआईटी में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना एनआईटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी जोगेन्द्र गांव दीघौट, पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शिकायतकर्ता को जानता था और उसको पता था की गाड़ी में पैसे और चैन रखी है। वह शिकायतकर्ता के पीछे गया और जब वह अस्पताल के अंदर गया तो उसने गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। आरोपी से पुछताछ के बाद 1,30,000 रूपए और सोने की चैन बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।