फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर.65 की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में 3 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में थाना आदर्श नगर में आकाश निवासी सुभाष कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 6 मई को रात करीब 1.20 बजे घर पर था कि बंगाली नामक लडके ने आवाज मारकर गेट बजाया। शिकायतकर्ता घर से बाहर निकला और देखा कार खडी थी। बाहर बंगाली वासी सिही बल्लबगढ, चिंटू वासी मच्छगर व अनीश वासी गांव जंघावली शेरगढ उत्तर प्रदेश व ड्राइवर खडे थे। शिकायतकर्ता ने कारण पूछता तो अनीश व बंगाली ने कट्टे तथा चिंटू ने पिस्टल से गोलियां चलाई। आरोपियो द्वारा पांच गोलियां शिकायतकर्ता को जान से मारने की नियत से चलाई। शिकायतकर्ता जान बचाकर घर में घुस गया। आवाज सुनकर पडोसी बाहर आए तो वो लोग भाग गए। कार की नम्बर प्लेट पर टेप से कागज चिपकाया हुआ था। अनीश से शिकायतकर्ता से नीमका जेल मे रहते हुए कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश को रखते हुए जान से मारने की नियत से गोली चलाकर हमला किया है।
अपराध शाखा टीम ने आरोपी केशव उर्फ कमांडो वासी गांव मच्छगर बल्लबगढ़ को आईएमटी सदर बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उपरोक्त वारदात में उस दिन गाडी ड्राइवर था। आरोपियों द्वारा उसी दिन 5 वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें सिटी बल्लबगढ़ में लूट, छायंसा में स्नैचिंग तथा थाना सेक्टर-58, आदर्श नगर व सदर बल्लबगढ़ में हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।
मामले में पूर्व में तीन आरोपियों अनीश, चिंटू और बंगाली को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाडी, 2 देसी पिस्तोल, एक देसी कट्टा व स्नैचिंग की मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।