फरीदाबाद। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर साथ ले जाने और उसके साथ गलत काम करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना सराय ख्वाजा में एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिक लडक़ी 21 अक्टूबर 2024 को बिना कुछ बताये घर से चली गई है। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सराय ख्वाजा की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन कुमार निवासी गोडा समोरा, चम्पारण, बिहार को गिरफ्तार किया है पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व नाबालिक लडक़ी एक ही स्कूल में पढते थे। फिर इसने नाबालिक को बातों में फंसाया और उसको अपने साथ अपने गांव ले गया। जिसके बाद इसने नाबालिक के साथ गलत काम किया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।