फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी सौरव को देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सौरव निवासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-8 का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम 11 मार्च को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी को नियर डिस्पोजल टैंक प्रतापगढ जीवन नगर गांव गौच्छी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को आगरा बस स्टैंड से किसी अंजान व्यक्ति से 6000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।