फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में सडक़ से कुछ दूरी पर अंदर जंगल-झाडिय़ों में सूटकेस के अंदर एक क्षत-विक्षत लाश पाई गई है। लाश बुरी तरह से सड़ी हुई है। कीड़े पड़ चुके हैं, गर्दन अलग है। बॉडी के नीचे का हिस्सा भी मौजूद नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल करते हुए इस आधी-अधूरी लाश को अपने कब्जे में ले लिया हैं। वहीं, लाश की हालत के हिसाब से उसकी पहचान करना अभी मुश्किल है। पुलिस अब इस आधी-अधूरी लाश को लेकर आगे में लग गई है। पुलिस इस लाश के अन्य हिस्सों को खोजेगी। पुलिस जंगल में तलाशी अभियान चलाएगी। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची थी।
थाना सूरजकुण्ड पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक बंद सूटकेस पड़ा है और उसमें किसी की लाश सी प्रतीत हो रही है। थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया दोपहर करीब साढे बाहर बजे उन्हें सूचना मिली कि सूरजकुंड पाली रोड पर एक नीले रंग का ट्राली बैग में कंकाल पडा हुआ है। उन्होंने मौके पर आकर देखा किसी ने मानव कंकाल फेक रखा है। प्रथम दृष्टया शव महिला का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। सूटकेस में जो अवशेष बरामद हुए हैं वो इंसान की कमर के नीचे का हिस्सा है। कंकाल पर मांस पूरी तरह से सड़ कर गल चुका था। टुकडों के देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि पुरुष है कि महिला। वारदात के संदर्भ में जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
वारदात स्थल पर फोरेंसिक की टीम, क्राइम ब्रांच डीएलएफ, क्राइम ब्रांच-30, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर, डीसीपी व एसीपी एनआईटी ने पंहुच कर जांच शुरू कर दी। वहीं बरामद अवशेषों को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।