फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने डेलीगेट बनने पर कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के प्रति उनकी समर्पण भावना एवं कत्र्तव्य निष्ठा के तहत दी गई है। अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पलवल के पूर्व मंत्री व विधायक करण सिंह दलाल, विधायक नीरज शर्मा, पूर्वमंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप, पूर्व स्पीकर एवं विधायक पंडित कुलदीप शर्मा, वर्किग प्रेसीडेंट जितेंद्र भारद्वाज, पीआरओ सेठी तथा हरपाल ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसजन का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
गौरतलब है कि सुमित गौड़ के डेलीगेट बनने के उपरांत उन्हें रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने का भी आमंत्रण मिला है।