फरीदाबाद। शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले अंतिम कार्य दिवस पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बहादुरपुर में छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। स्कूल के सभी बच्चों को शीतकालीन अवकाश में गृह कार्य करने के लिए सभी बच्चों को कॉपियां, ड्राइंग बुक, कलर्स, पेन, पेंसिल आदि पाठशाला सामग्री की गई। बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए वीएलडीए डॉ राजबेल देशवाल ने बच्चों को आह्वान किया कि सभी बच्चे इस पाठ्य सामग्री का सदुपयोग करें तथा शीतकालीन अवकाश में अपने गृह कार्य को मन लगाकर पूरा करें खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान रखें सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
इसी मौके पर विद्यालय से पुस्तकालय से पुस्तक भी पढऩे के लिए छात्रों को जारी की गई। इस दौरान स्कूल अध्यापिका सीमा, रेखा सेजवाल के साथ-साथ छात्र-छात्राएं हर्षिता आस्था दिव्या काजल शगुन अनुष्का दीप्ति मनवीर विहान आदि छात्र मौजूद रहे।