फरीदाबाद। प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में फरीदाबाद विधानसभा-89 के पूर्व पार्षदगणों, वरिष्ठ नेतागणों और सैकड़ों युवा साथियों सहित पहुंचकर श्री हुड्डा को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र भेंट कर एवं केक काटकर अपनी शुभकामनायें दी। इस मौके पर लोगों का एवं उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा और उनको जन्मदिवस की बधाई देने न केवल शहर बल्कि प्रदेश अलग-अलग कोनों से उनके समर्थक आए।
श्री हुड्डा ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेशभर में लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं और कार्यकर्ता दिन-रात एक करके पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जन्मदिवस के मौके पर लोगों का जो प्यार और आशीर्वाद उनको मिला है, वह उसे कभी भुला नहीं पाएंगे।
इस अवसर पर लखन सिंगला ने जन्मदिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नितिन सिंगला,खुशबू खान, रचना भसीन, बालकिशन वशिष्ठ, गुलाब सिंह, विजय कुमार, दीपक रावत, सूरज डेढ़ा, गोविंद कौशिक, योगेश तंवर, रईस कुरैशी, जनैल हुसैन, ललित शर्मा, लवली पाराशर, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई कृष्ण अत्री, राजवीर हुड्डा एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।