फरीदाबाद। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट आगामी 23 व 24 मई को व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मानव रचना कैम्पस सूरजकुण्ड रोड़ पर करने जा रहा है। सेक्टर-21सी के सामुदायिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा, चेयरपर्सन माधवी हंस, मानव रचना एजूकेशन इस्टीटयूशन के खेल निदेशक सरकार तलवार, संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने बताया कि दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख लाल मांडविया, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी,हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर, राज्यमंत्री गौरव गौतम, भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार वोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड, जिला उपायुक्त विक्रम यादव, मानव रचना एजूकेशन इंस्टीटयूट के वाइस चांसलर प्रशांत भल्ला, वाईस प्रेसीडेंट अमित भल्ला, राजेश पटेला, स्वामी निजअमृतानन्द, सतीश कुमार, प्रताप, कपिल खन्ना, राकेश त्यागी, आईएएस पंकज सिन्हा, शिखा अंतिल एचसीएस, पंकज सेतिया एचसीएस, रधुवेन्द्र पाल सिंह आईआरएस, मुकुन्द बिहारी आईपीएस, सतबीर मान एचसीएस, अमित यादव एचसीएस, अमित मान एचसीएस, विनोद कुमार एचसीएस, जेके गुप्ता आईआरएस, जयप्रकाश नौटियाल व सुभाष रैना शिरकत करेगें। उन्होंनें बताया कि दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने और समाज में उनकी अलग पहचान बनाने के उदेश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पेशल अचीवर्स की टीम और खासकर माधवी हंस इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहे है। स्पेशल एचीवर्स को बनाने का उद्देश्य जहां दिव्यांग व्यक्तियों की सभी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें और उन्हें एक खुशहाल, स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके और उनके सपनों को हासिल करने में सहायता की जा सके।
संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग उर्फ टोनी पहलवान ने कहा कि यह अपनी तरह की एक अनूठी प्रतियोगिता होगी जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपना पूरा दमखम दिखाकर इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रयत्न करेगें।