फरीदाबाद। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने कल दशहरे के दिन क्यूआरजी हस्पताल सै-16 में घटित घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि कुछ भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के चलते ऐसी घटनाएं घटित होती है। उन्होंने इस घटना के शिकार हुए सीवर सफाई करने वाले चारों कर्मचारियों की मृत्यु को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। विधायक नीरज शर्मा ने लिखे पत्र में कहा की विधानसभा सत्र के दौरान अतारांकित प्रश्न सख्या 187 के द्धारा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से पूछा गया था की क्या क्यूआरजी अस्पताल सै-16 सरकार के नियमों के अनुसार सभी नियमों और कानूनों को पूरा करता है तथा क्या उक्त हस्पताल को सरकार द्धारा अनुपालना प्रमाण पत्र तथा व्यवसाय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से इसका पूरा ब्यौरा भी मांगा है। जिसपर अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बताया गया था की क और ख हां, विधायक नीरज शर्मा ने कहां की बार-बार उक्त अस्पताल का ब्यूरो मांगे जाने के बाद भी अभी तक इस संबंध में कोई संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कई बार उक्त हस्पताल का ब्यौरा मांग गया था जोकि उपलब्ध नही करवाया गया। यह मामला सदन की अवेहलना का भी बनता है परन्तु बडे दुख के साथ कहना पड रहा है कि सरकार में बैठे कुछ भष्टाचारी अधिकारी इस हस्पताल को अवैध कार्य करने को स्पोर्ट करते है सदन को गुमराह करते है जिससे की ऐसे दर्दनाक हादसें होते है।
इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उनके कार्यालय के पत्र क्रमांक FBD/21-22/169 दिनांक 03/04/2021 जोकि सचिव हरियाणा विधानसभा को प्रेषित किया गया था उसके द्धारा उक्त हस्पताल का ब्यौरा उपलब्ध करवाने बारे कहा गया था, जिसपर सचिव हरियाणा विधानसभा के कार्यालय के पत्र क्रमांक With/Session/2021/22399 दिनांक 02 सितंबर 2021 के द्धारा जो क्यूआरजी हस्पताल बारे एक नोट उपलब्ध करवाया गया है जिसपर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर नही है तथा जो अनुपालना प्रमाण पत्र तथा व्यवसाय प्रमाण पत्र उपलब्घ करवाया गया है वह विवेकानंन्द आश्राम सोसायटी का है जबकि मेरे द्धारा क्यूआरजी. अस्पताल का मांगा गया था एंव जो अनुपालना प्रमाण पत्र तथा व्यवसाय प्रमाण उपलब्ध करवाया गया है वह 2009 का है जबकि 2009 में क्यूआरजी हस्पताल था ही नही। उनका कहना है है कि बार-बार पूछे जाने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि क्यूआरजी. अस्पताल के पास अपना अनुपालना प्रमाण पत्र तथा व्यवसाय प्रमाणा पत्र है ही नही। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मैं इस हस्पताल के बारे में सरकार को काफी समय से जगाने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई क्या सरकार इससे भी बडे हादसे का इंतजार कर रही है।