फरीदाबाद। थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने इंवेस्टमेंट एप में निवेश कराकर ठगी करने के मामले में आरोपी केवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल में सेक्टर.17 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे निवेश किए गए 75.83 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। जिस पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी चंद्र भान वासी दुर्गा कालोनी जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाये थे इसने तस्वीर का खाता लेकर अंशुल को दिया था जो कि पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।