फरीदाबाद। स्नैचिंग की वारदात में शामिल 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम में अमित और रोशन कुमार शामिल है। आरोपी अमित मूल रुप से बिहार के गांव असरगंज का हाल में सेक्टर-3 भगत सिंह कॉलोनी का तथा आरोपी रोशन सेक्टर-58 की नई बालाजी कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-8 के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और मोबाईल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।