फरीदाबाद। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर पहला स्लेजहैमर विंटर कप अंडर-12 लीग टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच 35.35 ओवर का खेला गया। टूर्नामेंट का चौथा मैच स्पोट्र्स लैंड डीपीएस और रावल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स लैंड डीपीएस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 32.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज रेयान दुआ ने 33 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 36 रन बनाए। वहीं कनिष्क ने 41 गेंदों पर एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। वंश तेवतियां ने 33 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए। वहीं रावल क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज भानू बहल ने 3 विकेट लिए। वरदान और अरहान खान ने 2.2 विकेट लिए। कर्तव्य, वंश कुमार ने 1.1 विकेट लिया। अंत में रावल क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाते हुए यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। जिसमें देव भड़ाना ने बिना आउट हुए 72 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 53 रन बनाए। वहीं विराट त्यागी ने 45 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। स्पोट्र्स लैंड डीपीसी के गेंदबाज कनिष्क और वंश तेवतिया ने 2.2 विकेट लिए। अंत में मैन ऑफ द मैच का खिताब भानू बहल को दिया गया। फाईटर ऑफ दा मैच खिताब कनिष्क को दिया गया।