फरीदाबाद। शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल की एक और नई शाखा का शुभारंभ एन.एच.पांच जे ब्लॉक में किया गया। शाखा का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा ने रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल की प्रबंधक अशोक कुमार तथा डा. विंध्या गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्री शर्मा का बुक्के देकर, शॉल भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बार काऊसिंल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. शर्मा ने कहा कि शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल ने हमेशा गरीबों व जरूरतमंदों का निशुल्क उपचार कर उन्हें दवाईयां आदि वितरित करते हुए। इसके अलावा समय-समय पर जरूरतमंदों को भोजन सामग्री, बच्चों को पाठ्य सामग्री तथा महिलाओं व बुजुर्गों को वस्त्र आदि भेंट करते रहते है।
इस अवसर पर शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रबंधक अशोक कुमार व डॉ.विंध्या गुप्ता ने कहा कि उनका तीसरा धर्मार्थ हॉस्पिटल है। इससे पहले उनका डबुआ कालोनी, सैक्टर-22, आज नए हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है। इस मौके पर जरूरतमंदों व गरीबों को भोजन वितरित किया गया।
इस मौके पर पूर्व विंग कमांडर एवं अधिवक्ता सतेन्द्र दुग्गल, अनिता शर्मा, डॉक्टर संदीप बंसल, डॉ. प्रियंका सिंह, अनिल गुप्ता, सुनील सिवाच, सेव फरीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज, एडवोकेट एस.जी.गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।