फरीदाबाद। शिवमती धर्मार्थ चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा एन.एच.पांच स्थित क्लिनिक में आज जरूरतमंदों की सहायतार्थ कपड़े, मिठाई व खीर आदि का वितरण समाजसेवी सुनील सिवाच और उनकी धर्मपत्नी सुमन सिवाच के सहयोग से किया।
डा. विंध्या गुप्ता ने बताया कि शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष जरूरतमंदों की सहायतार्थ कपड़े, भोजन व खाद्य सामग्री के अलावा स्कूली बच्चों को ड्रैस व पाठ्य सामग्री वितरित करते है। आज भी शिवमती धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के क्लीनिक पर समाजसेवी सुनील सिवाच और उनकी धर्मपत्नी सुमन सिवाच ने 65 जरूरतमंदों को कपड़े व साडिय़ां, मिठाई व खीर आदि वितरित की है।
इस मौके पर अशोक कुमार, इन्दर कुमार, प्रेरणा, युद्धवीर आदि का भी सहयोग रहा।