फरीदाबाद। थाना डबुआ व पाली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात गांव पाली से एक तस्कर को गाड़ी सहित काबू कर उसके कब्जे से 143 देशी शराब की पेटियां बरामद की है। थाना डबुआ पुलिस ने इस संदर्भ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे है। जिस पर देर रात डबुआ थाना व पाली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गांव पाली से धनेश उर्फ लीलू को हौंडा सिटी कार नम्बर-एचआर-26एके-5868 सहित काबू कर उसके कब्जे से कुल पेटी 143 देसी शराब की बरामद की है। इस संदर्भ में थाना डबुआ कालोनी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी धनेश उर्फ लीलू को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया।