फरीदाबाद। मोटरसाईकिल को आग लगाने व मार-पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस थाना खेड़ीपुल ने गिरफ्तार किया है।
नीरज कुमार वासी संगम विहार नई दिल्ली हाल गांव बांस फरीदाबाद ने पुलिस थाना खेड़ीपुल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि वह मोटरसाईकिल पर अपनी दुकान के लिए जा रहा था तभी रास्ते में मुन्ना व उसके साथियों ने उसको रूकवा कर उसके साथ मार-पिटाई की व बाद में उसकी मोटरसाईकिल को आग लगा दी। जिस शिकायत पर पुलिस थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेडीपुल की टीम ने आरोपी मुन्ना निवासी साई नगर, गांव बांस, फरीदाबाद स्थाई पता गांव कलिया, बदायू उप्र व अकिंत कुमार निवासी टीटू कालोनी फरीदाबाद स्थाई पता गांव बुदौल फतेहपुर जिला गया बिहार को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मुन्ना की शिकायतकर्ता के साथ कुछ अनबन थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और शिकायतकर्ता की बाईक को जला दिया। पुछताछ के बाद वारदात में प्रयोग ड़ंडा व स्कूटी को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।