फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में आगामी 17 मार्च से क्रिकेट के अर्धकुंभ का आगाज होगा। भूपानी स्थित विजय यादव क्रिकेट अकादमी पर आयोजित होने वाले द्वितीय ऑल इंडिया रावल कप ओपन एज क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर की कुल 12 टीमें शिरकत करेगी। इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर विजय यादव ने बताया कि 12 टीमों को 4 पूल में डिवाईड किया गया है तथा प्रत्येक टीम अपने पूल में दो-दो मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाईनल 1 अप्रैल को खेला जाएगा तथा सैकेण्ड सेमीफाईल 3 अप्रैल को खेला जाएगा व फाईनल पांच अप्रैल को होगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट के संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रावल एजुकेशन के संस्थान के वाईस चेयरमैन अनिल रावल, निदेशक अनिल प्रताप सिंह व कोच अनिकेत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के अधिकांश मैच विजय यादव क्रिकेट अकाडमी पर खेले जाएगें तथा कुछ मैच स्लैज हैमर क्रिकेट अकाडमी पर खेले जाएगें। टूर्नामेंट के विनर को एक लाख की ईनामी राशि दी जाएगी तथा उपविजेता को 50 हजार ईनाम राशि दी जाएगी। बेस्ट बेंटस मेेन, बेस्ट बालर, मैन ऑफ दा सीरिज को पांच-पांच हजार की ईनाम राशि दी जाएगी। उन्होंंने बताया कि सितम्बर माह में राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट किया जाएगा। जिसमें आईपीएल व रणजी खिलाड़ी शिरकत करेगें।