फरीदाबाद। अग्रसेन चौकी प्रभारी प्रदीप मोर व उनकी टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दर्शन है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। विगत 3 जून को 13 वर्षीय नाबालिग लडक़ी की माता जी ने चौकी में आकर शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि 2 जून को उनकी लडक़ी कहीं चली गई थी और वापस लौट कर नहीं आई। उन्होंने बताया कि उन्होंने हर जगह अपनी लडक़ी की तलाश की परंतु उन्हें उसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। शिकायत के आधार पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करके लडक़ी की तलाश शुरू की गई। तकनीकी सहायता के आधार पर लडक़ी के दिल्ली में होने का पता चला जिसके पश्चात पीएसआई कपिल और मुख्य सिपाही इंद्रजीत की टीम द्वारा दिल्ली के नांगलोई व आसपास के एरिया में लडक़ी की तलाश की गई परंतु वहां से पता चला कि लडक़ी करीब आधे घंटे पहले वहां से निकल चुकी है। इसके पश्चात पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए लडक़ी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 से बरामद किया गया। लडक़ी को वहां से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया और लीगल एडवाइजर बाल कल्याण समिति के समक्ष बयान करवाए गए जिसमें उसने बताया कि उसे दर्शन नाम का लडक़ा भगा कर ले गया था। इसके पश्चात मामले में पोक्सो की धाराएं जोडक़र आरोपी की तलाश शुरू की गई जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी दर्शन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लडक़ी के पड़ोस में रहता है और पिछले 1 साल से लडक़ी से बातचीत करता है। आरोपी शादी का झांसा देकर लडक़ी को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोपी ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और बिहार जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे परंतु पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। यदि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो आरोपी लडक़ी को लेकर बिहार चला जाता है और उसे ढूंढने में काफी समय और लग सकता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।