फरीदाबाद। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अंशु कुमार है। जो यूपी के कासगांज जिले के गांव कुचलपुर का रहने वाला है और संतोष नगर बाईपास फरीदाबाद में रह रहा था। उसने कंपनी मैकास ऑटोमोटिव से अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें प्रवीण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को रेड कर कासगंज यूपी से उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आआरोपी को पूछताछ व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।