फरीदाबाद। (खुशी गौड़) बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने आज सुबह वरिष्ठ नागरिकों के जत्थे को झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया। सेक्टर-16 के कम्युनिटी सेंटर से वातानुकूलित लक्जरी बस में 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिक गंगा स्नान के लिए रवाना हुए। सीमा त्रिखा ने बुजुर्ग महिला से नारियल तुड़वाकर व झंडी दिखा कर बस को रवाना करते हुए गंगा स्नान करने गए बुजुर्गों को यात्रा की मंगलकामनाएं दी। सभी यात्रियों ने हर हर गंगे का नारा लगाते हुए यात्रा का शुभारम्भ किया तथा विधायक त्रिखा को शुभाशीष दिया। सेक्टर-16 सीनियर सिटीजन्स क्लब के अध्यक्ष राम मिगलानी, महासचिव पीसी शर्मा, उपाध्यक्ष एसएल भाटिया, वित सचिव जेपी कंसल, जेसी चावला, पीसी गर्ग, सीबी ठुकराल, एमएल मेहता सहित अनेक बुजुर्गों ने जाने से पूर्व श्रीमती त्रिखा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि वह आज जो भी हैं उसमे बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा है, उनका आशीर्वाद सदा उनके साथ रहा है। वह कामना करते हैं कि सभी बड़े बुजुर्गों का हाथ उन पर बना रहे और वह सेवा करती रहें। श्री मिगलानी ने कहा कि हरिद्वार से लौट के उनका वरिष्ठ नागरिक क्लब उनके स्वागत समारोह का आयोजन भी करेगा।