फरीदाबाद। आज के बच्चों में बढ़ता मोटापा व आंखों की कमजोरी को लेकर एक सेमीनार का आयोजन शतायु मल्टीस्पेशलिस्ट क्लीनिक सेक्टर-16 में किया गया जिसमें बच्चों के खानपान पर विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति अनिता पलटा प्रधानाचार्य रॉयल पब्लिक स्कूल व विशिष्ट अतिथि डॉ.दिव्या अग्रवाल, डॉ.शतायु डायरेक्टर शतायु मल्टीस्पेशलिस्ट सेंटर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ.मिशा बंसल व आरती बंसल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ.दिव्या अग्रवाल व डॉ.शतायु ने बताया कि बच्चों में आजकल जंक फूड का क्रेज बढ़ता जा रहा है जो घातक है और इससे बिमारियों का खतरा बना रहता है। उन्होनें बताया कि बच्चों को घर की मैदा की चीजें ना खिलाकर उन्हें आटे की बनी चीजे खिलानी चाहिए।
साईकोलोजिस्ट रिया अग्रवाल ने बताया कि खाते समय टीवी व मोबाईल नहीं देखना चाहिए क्योकि शांत भाव से खाना शरीर को स्वस्थ बनाता है।
इस अवसर पर डॉ.मिशा बंसल ने बताया कि बच्चों को सलाद खाने की आदत डालनी चाहिए क्योकि उसमें भरपूर विटामिन-डीएई व फाइबर होता है जो बच्चों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। उन्होनें चना सलाद, रेनबो सलाद, कोनेवा सलाद, पनीर सलाद व फू्रट सलाद की अलग-अलग वैरायटी खिलाकर सेमीनार में भाग लेने आए लोगों दिल जीत लिया।
सेमिनार के पश्चात डा. रूचिका, डॉ.शतायु व डा. मृणाल ने लोगों की निशुल्क स्वास्थ जांच की और उन्हें फ्री में दवाई भी दी गइ। इस सेमिनार में काफी संख्या में महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने भाग लिया।