फरीदाबाद। विधायक राजेश नागर ने आज कहा कि अधिकारी सभी विकास कार्यों को समय पर पूरे करें। वह सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए अशीमा सांगवान के साथ सर्किट हाउस में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस बैठक में तय हुआ कि सभी विकास कार्यों को दी गई समय सीमा में पूरा किया जाएगा। इसमें सभी चल रहे विकास कार्यों की सूची बनाई गई एवं उन सभी की समय सीमा तय की गई। बैठक में अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, पंचायती राज विभाग और डीआरडीए के अंतर्गत विकास कार्य होते हैं। जिनकी निगरानी जिला परिषद एवं डीआरडीए के माध्यम से जिला उपायुक्त करते हैं। हमने दोनों विभागों की सीईओ अशीमा सांगवान के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। हमें पूरी उम्मीद है कि इसके अच्छे नतीजे निकल कर सामने आएंगे।
श्री नागर ने कहा कि अधिकारियों को फिर चेताया गया है कि सरकार अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ रही है। लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने के बावजूद यदि जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी विधानसभाओं में समान विकास की नीति बनाई है। यदि इसमें कोई भी रुकावट बनेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी।
सीईओ जिला परिषद एवं डीआरडीए अशीमा सांगवान ने बताया कि विधायक राजेश नागर के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। जिसमें हमने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों की सीमा तय कर दी है। इसके बाद जो भी अधिकारी कार्यों में ढिलाई करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।