फरीदाबाद। सिल्वर सिटी सिनेमा में भारत सेवा प्रतिष्ठान के द्वारा निरन्तर निशुल्क केरला शो दिखाए जा रहे है। इस शो मे जेसी बोस यूनिवर्सिटी की छात्राएं, नन्ही उड़ान एनजीओ, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल एनटीपीसी का स्टाफ तथा पाकिस्तान से आए कुछ शरणार्थी परिवार, गुरुद्वारा साहिब की संगत और अन्य महिलाओं सहित सभी ने द केरला स्टोरी का शो देखा।
इस अवसर पर बोलते हुए भारत सेवा प्रतिष्ठान के समन्वयक अरुण वालिया ने कहा कि हमारा सनातन धर्म एक बहुत ही प्राचीन और पवित्र धर्म है जो प्राणियों में सद्भावना तथा विश्व में कल्याण की कामना करता है। सरबत का भला चाहता है तथा सभी धर्मों का सम्मान करता है उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार पूरे परिवार ने अपना बलिदान दे दिया। ऐसे धर्म पर हमें अपने जीवन के अंतिम सांस तक आस्था बनाए रखनी है।
पाकिस्तान से आए सिख शरणार्थियों के बारे में उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के सच्चे अनुयायी तो यही लोग हैं। जिन्होंने अपना घर बार सब कुछ छोड़ दिया परन्तु अपना धर्म नहीं छोड़ा। हम इन्हें हम नमन करते हैं।