फरीदाबाद (खुशी कुमारी). संजय कालोनी की गली नंबर 24 में रहने वाले 19 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम विशाल बताया जा रहा है परिजनों ने बताया कि विशाल घर में सो रहा था जब आरोपी ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और युवक की आपस में हाथापाई भी हुई थी जिसके कारण मृतक के सर पे भी चोट आई है फिलहाल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम जांच में लगी हुई है। मृतक की माँ से पूछताछ में पता चला कि बीती रात वह सब घर में सो रहे थे अचानक रात के करीब 1 बजे उन्हें कुछ गिरने की आवाज़ आई जिससे कि वो डर गए उन्होंने उठकर देखा तो उनका बड़ा बेटा विशाल ज़मीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उन्हें जगा हुआ पाकर आरोपी वहाँ से भाग निकला , उनके छोटे बेटे ने उसका पीछा भी किया पर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। मृतक की माँ का कहना है कि 2 वर्ष पहले एक युवक ने उन्हें धमकी दी थी उन्हें शक है कि इस वारदात को उसी ने अंजाम दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभी जांच चल रही है जिसके कारण अभी कुछ भी कहना संभव नही है तथा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इसके साथ ही मृतक की माँ ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है।