फरीदाबाद। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ ने दीप प्रज्जवलन किया। साई धाम स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि अजय गौड ने साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह और किये जा रहे सामाजिक कार्यों जैसे की नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा नि:शुल्क कार्डियोलोजी ओपीडी आदि की प्रशंसा की और कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष साई धाम का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की।
इस मुख्य रूप से के ए पिल्लै, नरेन्द्र जैन, सीके मिश्रा, रश्मि मिश्रा, यूएस अग्रवाल, रत्न मुंशी, मनोहर पुनयानी, सुनील खंडूजा, अमित आर्या, नीरा गोयल, वीके गोयल, दीपक कपिल, बीएस जैन, लव विज, सुनीता विज, रेखा गुप्ता, डा. प्रवीन अरोड़ा, ललित सिंघल, ज्योति सिंघल, प्रोमिला बत्रा, कमल मुथरेजा, जेबी गुप्ता, ओपी गर्ग, मनोज अग्रवाल, विकास, पवन आहूजा, ब्रहम कुमार, एस के शर्मा, एकता रमन, सुषमा गुप्ता आदि साई धाम के गणमान्य व्यक्ति सम्मलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। साईधाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी।