फरीदाबाद। रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-46 और धु्रविका मेडिकेयर सेंटर व एसएसबी हार्ट एण्ड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन सेक्टर-46 में किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली मौजूद थे। इसके अलावा आरडब्लूए सेक्टर.46 प्रधान राजसिंह बैंसला, महासचिव आर.के. पंत, उपप्रधान धर्मबीर खटाना, हीरालाल शर्मा, ए.एल पाल, टीआर गुगलानी, एके भटनागर, जगदीप शरण भी मौजूद थे। शिविर में ध्रुविका मेडिकेयर सेंटर व एसएसबी हार्ट एण्ड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों जिसमें डा. सुरेन्द्र कुमार मीना एसएसबी अस्पताल और धु्रविका मेडिकेयर सेंटर के संस्थापक, डॉ अजय बेलिया कार्डियो, डॉ. रोहित मुखर्जी चेस्ट फिजिशियन, डॉ. शैलेन्द्र ऑर्थो, डॉ नीति श्री गायनी व डॉ अनुपमा फिजियो की टीम ने हृदय रोग, छाती रोग, स्वास रोग, स्त्री रोग और हड्डी एवं जोड़ रोग की जांच की गई।
इस अवसर पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक छत के नीचे स्वास्थय संबधी सभी सुविधाएं देना और वो भी बिल्कुल नि शुल्क वाकई में सराहनीय कार्य है।
राजीव जेटली ने कहा कि आरडब्लूए और सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते है। जो व्यक्ति अपने शरीर के प्रति जागरूक नहीं होता उसे बिमारियों का सामना करना पड़ता है। प्रधान राजसिंह बैंसला ने कहा कि उनके बड़े बुर्जगों ने हमेशा से ही उन्हें परोपकार करने की प्रेरणा दी है और उनके आर्शीवाद का ही नतीजा है कि वे समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने में अपना सहयोग देते रहते है ताकि लोगों की मदद हो सके। उन्होनें कहा कि जो लोग ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकते उनके लिए यह स्वास्थ्य जांच शिविर वरदान साबित हो रहा है। इस अवसर पर सेक्टरवासियों के लिए एक रियायती दरों को मेडिकल प्रीविलेज कार्ड भी जारी किया गया।