फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी कैंपेन के अंतर्गत सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और स्काउट्स गाइड्स द्वारा विद्यालय में रोड सेफ्टी विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर सतर्कता रखने के लिए जागरूक किया गया। सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि भारत में रोड ऐक्सिडेंट में विश्व में सबसे अधिक मृत्यु होती हैं। दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने के पश्चात भी पीडि़तों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कार्यरत विभिन्न गवर्नमेंट एवं नान गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, प्राध्यापिका गीता, सुशीला बेनीवाल एवं अन्य अध्यापकों ने बालिकाओं सहित सभी का पोस्टर के माध्यम से रोड सेफ्टी पर जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के लिए सडक़ें सुरक्षित हों। इसके लिए हम सभी रोड सेफ्टी के नियमों की पालना सुनिश्चित करनी होगी।