फरीदाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद के प्रधान नवल सिंह नरवत की अगवाई में राज्य कमेटी के आह्वान पर आज एनआईटी भाजपा के विधायक सतीश फागना को 12 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया। जो कि मुख्यमंत्री श्री सैनी के नाम से प्रेषित था। जिसमें मुख्य रूप से मांग थी कि कोमूट की गई पेंशन की राशि को 10 वर्ष 8 माह के बाद काटना बंद किया जाए। पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु पर 20 प्रतिशत की बेसिक वृद्धि दी जाए, मेडिकल भत्ता 3000 मासिक बिना शर्त के दिया जाए एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना काल के 18 महीने का महंगाई भत्ते का बकाया एरिया दिया जाए, पारिवारिक पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा दी जाए वरिष्ठ नागरिकों को एसी व वोल्वो निजी बसों, रेलवे एवं हवाई जहाज यात्रा में किराए में रियायत सुविधा दी जाए। कर्मचारी द्वारा 6 माह से अधिक सरकारी सेवा करने के बाद सेवा निवृत होने पर एक वेतन वृद्धि दी जाए, रिटायर्ड पीटीआई, ड्राइंग टीचर को उनकी 10 साल के नियमित सेवा का पूरा लाभ दिया जाए, कोऑपरेटिव स्थानीय निकाय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के रिटायर्ड कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन कम से कम 20000 दी जाए।
प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत व जिला सचिव लज्जाराम ने बताया कि विधायक सतीश फागना ने सभी मांगों को एक-एक करके पढ़ा और मांगों को जायज ठहराते हुए प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री को भेज देंगे और वे खुद भी इन मांगों को विधानसभा में उठाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज्य के उपप्रधान यूएम खान, जिला उपप्रधान अशोक कुमार व जयपाल चौहान, बडख़ल ब्लॉक के प्रधान रतिराम, फरीदाबाद ब्लॉक प्रधान शाहवीर खान, सतबीर दायमा, शिवदयाल, रामप्रसाद, कासिम अली, पुष्कर, लालचंद चौहान, खलील अहमद, रमेश जागलान, अशोक शर्मा, एस.एस. मल्होत्रा, डीएन शर्मा, लाजपत राय आदि सम्मिलित हुए।