फरीदाबाद। नई पेंशन स्कीम को वापस लेने पुरानी पेंशन को बहाल करने और पेंशनर की 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर 10 प्रतिशत और 70 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत बेसिक पेंशन में वृद्धि करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आज रिटायर कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी फरीदाबाद ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया। इसके फौरन बाद प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीटीएम फरीदाबाद को सौंपा गया। आज के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान नवल सिंह नरवत ने की। जबकि संचालन पूर्व जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ लज्जा राम ने किया।
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व मुख्य संगठनकर्ता एवं सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, पूर्व आडिटर श्रीपाल भाटी एवं नहर पार किसान संगठन के प्रधान सतपाल नरवत विशेष रुप से उपस्थित रहे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि यह धरना अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स महासंघ के आह्वान पर भारत के सभी प्रांतों में दिया जा रहा है। आज के दिन को मांग दिवस के रूप में मनाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि देश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीवन का मुख्य भाग जनता की सेवा और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में लग जाता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है। कि सरकार भी उनकी समस्याओं और मांगों को लागू करने में अपना कर्तव्य निभाएं। लेकिन सरकार पेंशनर को सुविधाएं प्रदान करने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने सरकार से नई पेंशन स्कीम को वापस लेकर पुरानी पेंशन को बहाल करने, बिना शर्त के सभी पेंशनर को स्वास्थ्य बीमा देने और मेडिकल भत्ता 3000 मासिक प्रदान करने की मांग की है। इसके साथ-साथ महंगाई भत्ता और एरियर का एक समान सभी पेंशनर को देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 65 वर्ष की आयु होने पर उनकी पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने तथा 70 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत बेसिक पेंशन में वृद्धि करने की मांग की है। अन्य मांगों के बारे में बताते हुए उन्होंने कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर आखिरी वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने जो कि 12000 से कम नहीं हो और रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों से छीनी गई रिजर्वेशन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी को दोबारा से बहाल करने, इसके अलावा बैंकों की ब्याज दर काफी कम होने की वजह से कम्यूटेशन कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष में करने की मांग की।
आज के प्रदर्शन को यूएम खान, रमेश जागलान, साबिर खान, रतीराम, धर्मवीर वैष्णव्र, डॉक्टर हुकम सिंह, जिला सचिव जयपाल सिंह चौहान, अरुण भाटिया, चत्तर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।