फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा के गांव मुजेसर में ऐतिहासिक बाबा ह्दयराम मंदिर के कुण्ड का जीर्णोधार का कार्य प्रगति पर है। बल्लबगढ़ से विधायक पं. मूलचंद शर्मा के प्रयासों से मुख्यमत्री की घोषणाओं पर तेज गति से कार्य चले हुए हैं। बाबा हृदय राम कुण्ड का जीर्णोधार कार्य तेज गति से चला हुआ है जल्द ही यह एक सुंदर कुंड के रूप में दिखाई देगा, कुण्ड के साथ-साथ गौशाला का भी जीर्णोधार कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक के बड़े भाई पं. टिपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी कार्य शुरू हो चुके हैं जल्द ही चले हुए कार्य पूरे किए जाएंगे। इस मौके पर सुभाष लांबा, रणवीर पहलवान, जगत भूरा सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।