फरीदाबाद। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जहां एक और अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं कांग्रेस भी संसद से सडक़ तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज फरीदाबाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने नीलम चौक पर स्थित स्टेट बैंक कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनी हुई है और पूंजीपतियों को लाभान्वित कर रही है, आज देश की सभी सरकारी प्रॉपटियों का निजीकरण किया जा रहा है और महंगाई और भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ रहा है। सरकार चुनिंदा घरानों को लाभ पहुंचाकर देश को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले आठ सालों में महंगाई की मार ने आम आदमी को झकझोंर दिया है, उसके समक्ष भूखो मरने की नौबत आ गई है, लेकिन सरकार कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि हिंडनवर्ग की रिपोर्ट पर सरकार अपना बयान जारी करें तो वहीं इस मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए।
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, ललित नागर, कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड़, लखन कुमार सिंगला, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरूण तेवतिया, नीरज गुप्ता, कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक, योगेश धींगडा, गौरव धींगड़ा, जगन डागर, गिरीश भारद्वाज, रिंकू चंदीला, रामकिशन सेन, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, वीरपाल गुर्जर, अनिल कुमार नेताजी, जितेंद्र चंदेलिया, संजय सोलंकी, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, भरत अरोड़ा, इशांत कथूरिया, इकबाल कुरैशी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।