फरीदाबाद। देवउठनी एकादशी के दिन पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की जयंती मनाई गई। पूर्व विधायक नीरज शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनेश शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जनसरोकार से जुड़े विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जयंती पर सादगी का परिचय देते हुए जरुरतमंद बच्चों को फल वितरित किए गए।
पंडित शिवचरण लाल शर्मा का जन्म सन् 1933 में जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर में हुआ था। फरीदाबाद मिश्रित प्रशासन से फरीदाबाद नगर निगम बनवाने में उनका अहम योगदान रहा था। इसके बाद वह लगातार कई बार पार्षद, वरिष्ठ उपमहापौर रहे और एनआईटी क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद वह हुड्डा सरकार में मंत्री रहे। इस दौरान सरकार में रहते हुए जनसरोकार से जुड़े अनेकों कार्य करवा वह आम जनता के लोकप्रिय नेता बन गए। जिन्हें क्षेत्र की जनता आज भी याद करती है।
पूर्व डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा व पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव क्षेत्र की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है तथा वह यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि परिवार को किसी प्रकार की कोई दुख तकलीफ व कष्ट झेलना पड़े। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनेश शर्मा ने कहा कि बाबा (पंडित शिव चरणलाल शर्मा) के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमेशा जनता के साथ खड़े रहकर उनको हक दिलवाने का काम करते रहेंगे। इसके बाद स्लम बस्ती में जाकर बच्चों को फल वितरित किए।
इस मौके पर एडवोकेट कन्हैया लाल वशिष्ठ, तुलाराम शास्त्री, पप्पू भड़ाना, पूरण चौधरी, अजय शर्मा, जितेंद्र मास्टर, सुरेश पंडित, सुरेंद्र अहलावत अन्य साथी उपस्थित रहे।