फरीदाबाद। फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा आज एक मशाल यात्रा का आयोजन डबुआ कालोनी बृजवासी स्वीट हाऊस से प्याली चौक तक किया गया। इस मशाल यात्रा में डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, फिरोज गांधी नगर, कपड़ा कालोनी, पर्वतीय कालोनी, सुन्दर कालोनी व खण्ड बी के निवासियों ने भाग लिया। मशाल यात्रा का नेतृत्व फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने किया।
इस मौके पर सरदार उपकार सिंह अभिषेक गोस्वामी, विकास कुशवाहा, राजेश भूटिया, दीपक झा, प्रमोद भड़ाना, सरदार प्रीतपाल सिंह, अवधेश कुमार ओझा, गौरव कपूर, परविंदर राजपाल, सुनील यादव, राकेश अरोड़ा, गुलशन बग्गा, अनिल कुमार नेताजी, राजेश अहलावत, जसविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, कैलाश भड़ाना, सन्दीप सेठी, हरजिंदर सिंह, सुदेश राणा, करतार भड़ाना, आशीष, सुष्मिता, शैली बब्बर, फूल, महेश, दीपक त्रिपाठी सहित सैकड़ों साथी इस मशाल यात्रा मे शामिल रहे।
मशाल यात्रा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सतीश चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के धरने को आज 125 दिन पूरे हो गए। सरकार जब तक फरीदाबाद में ए ग्रेड का ट्रोमा सैन्टर, आईसीयू सुविधाए श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेेडिकल कालेज छांयसा में ओटी व आईसीयू सेवाओं को शुरू नहीं करती सुपरस्पेशलिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती नही करती है। तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा। धरने पर बैठे लोगों 125 दिनों में कड़ाके की ठण्ड़, बरसात, तूफान, ओले व गमी में लू झेल रहे है। सरकार सभी मांगों को मान लेती है तो उसका धरना जनता हित में समाप्त कर दिया जाएगा नहीं हो यह धरना लगातार जारी रहेगा। श्री चोपड़ा ने कहा कि धरने को संचालन करने में अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय भाटिया व उनके द्वारा बनाई गई टीम लगातार के अलावा रेफर मुक्त संघर्ष समिति इस धरने को चला रही है न की कोई पार्टी। लोग धरने को लेकर लगातार दुष्प्रचार करते रहते है। इससे धरने पर बैठे जुड़े लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता।