फरीदाबाद। सिविल अस्पताल के बाहर रैफर मुक्त फरीदाबाद का धरना 10वें दिन में प्रवेश कर गया। अन्र्तराष्ट्रीय रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया, विजय कृष्ण, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सरदार उपकार सिंह, दलित चिंतक एवं समाजसेवक रामफल जांगड़ा ने धरनास्थल पर आकर सेवा वाहन के संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल को समर्थन दिया और प्रदेश की नायब सैनी सरकार से श्री अटल बिहारी वाजपेयी छांयसा मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाऐं शुरू करने, ट्रामा सैन्टर बनवाने व सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग की।
इस मौके पर युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, राकेश उर्फ रक्कू, संतोष यादव, मनोज कोहली, योगेश कोहली, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, प्रीतपाल सिंह, संजय पाल, संजय अरोड़ा, राजेश शर्मा, सतेन्द्र कुमार शर्मा, सोनू सलूजा, जसवंत पवार, नरेश शर्मा, परविन्दर राजपाल सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।