फरीदाबाद। वायु प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगो के ऊपर गंभीर बीमारी का खतरा मंडरा है वहीं, फरीदाबाद में भी जहरीली हवा होने के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है। प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पिछले 5 नवंबर से क्लीन से ग्रीन अभियान चला रहा है। अभियान के तहत फरीदाबाद के फैक्ट्रियों में लगे फायर सिस्टम में उपयोग हो रहे पानी से पेड़ो की धुलाई और सिंचाई कर रहे है। एफ आईए के प्रेजिडेंट नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के क्लीन और ग्रीन चैप्टर तहत प्रथम चरण में 30 दिन का अभियान क्लीन और ग्रीन चैप्टर के चेयरमैन एस एस बांगा के देख-रेख में चलाया जा रहा है। एस एस बांगा ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदूषण से निपटने का प्रयास किया जायेगा। पहले चरण में एफ आईए के सभी सदस्य अपने-अपने फैक्ट्री में लगे फायर एक्सटीन्गुइशेर में जमा पानी से आस पास के एरिया में पेड़ो पौधे की धुलाई कर रहे है। जिससे फायर एक्सटीन्गुइशेर की टेस्टिंग होने के साथ-साथ पेड़ो पर जमे धूल मिट्टी के हटने से एक्यूआई लेवल डाउन होगा। एस एस बांगा ने बताया कि अभियान के तहत इम्पीरियल ऑटो, महावीर डाई कास्टिंग, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, शिवालिक प्रिंट, विक्टोरा इंडस्ट्रीज, विक्टोरा ऑटो, आर के फोर्ज, जीएमटी, प्रणव विकास, इको टेक, हरियाणा टेक्स्ट प्रिंट, इंडिया ऑटोटेक, अरविन्दो ऑटोमोटिव, इंडिया फैशन सहित अन्य कंपनियों ने इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।
एस एस बांगा ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में फरीदाबाद में अन्य इंडस्ट्रियल एसोसिएशनए और अन्य संस्थान जहां फायर एक्सटीन्गुइशेर लगा है सभी लोगो को इस गतिविधि में जोडऩे का प्रयास किया जायेगा जिससे फरीदाबाद के प्रदूषण को कम किया जा सके।