फरीदाबाद। नगर निगम द्वारा एनआईटी जॉन 2 में लगभग पांच संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 17 लाख रुपए से ज़्यादा का टैक्स बकाया था। सीलिंग कार्यवाही सेक्टर-21 में हुई है।
नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही लगातार जारी है और इस मामले में एनआईटी जॉन 2 की जेड़टीओ सुमन रत्रा की टीम ने अलग-अलग जगहों पर ये कार्यवाही की है और दो रिहायशी प्रॉपर्टी और तीन कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील किया हैं। उन्होंने कहा कि एनआईटी के जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार के निर्देशों पर लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी।
6एफबीडी-12