फरीदाबाद। एशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपने वार्षिक सम्मान समारोह प्रशस्ति 2025 का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम संस्थान के उत्कृष्ट विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उनके प्रयासों को सराहने हेतु समर्पित था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेन्द्र कुमार पूर्व निदेशक पीडीयूआईआईसी, जी.जे.यू.एस.टी. एवं अन्य वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर डायरेक्टर अवार्ड के लिए रिया बहल, अपूर्व मैती और सुमित दास को सम्मानित किया गया।
अन्य पुरस्कार श्रेणियां थीं शैक्षणिक उत्कृष्टता, सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति, ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदर्शन, खेल उत्कृष्टता, दल भावना, निष्ठा सम्मान, श्रेष्ठ प्रोजेक्ट, वर्ष का क्लब, सामाजिक योगदान (संकल्प) और नवागंतुक पुरस्कार।
साथ ही संस्थान की पत्रिका में योगदान देने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महीने के छात्र (स्टूडेंट ऑफ द मंथ) को भी मंच पर बुलाकर सराहा गया।
कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर जैसे डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. इरफानुल्लाह खान, डॉ. शीतल प्रसाद, डॉ. सिंधु कुमार, डॉ. पूनम कुमारी सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
समारोह का समापन डॉ. सुनील वर्मा के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने संस्थान की प्रतिभाओं को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। धन्यवाद ज्ञापन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मुकेश सैनी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।