फरीदाबाद। थाना सेक्टर-58 और मुजेसर प्रबंधक ने आज अपनी टीम के साथ एनआईटी एरिया में पैदल मार्च निकालकर आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर थाना सेक्टर.58 प्रबंधक जयबीर और थाना मुजेसर प्रभारी कबूल सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पैदल मार्च में मौजूद रहे।
थाना सेक्टर.58 प्रबंधक और मुजेसर प्रबंधक ने आज पुलिस फोर्स के साथ मच्छली मार्किट और सेक्टर-22 एरिया में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च का उद्देश्य के माध्यम से पुलिस समाज के हर वर्ग.हर व्यक्ति तक पुलिस संबंधित सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस एरिया में होने वाली हर छोटी से छोटी हलचल पर निगरानी रख सकेगी जिसके माध्यम से समाज में अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता प्राप्त होगी। पुलिस और जनता के बीच तालमेल बढ़ाकर समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालने पर आपराधिक किस्म के व्यक्ति के मन में पुलिस का खौफ पैदा होता है और वह अपराधिक गतिविधियां अंजाम देने से डरता है।