फरीदाबाद। सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत पाखल गांव में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने नशे के दुष्परिणामों के साथ-साथ अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा टीम ने पाखल गांव में डोर टू डोर सर्वे का कार्य भी किया। एक विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को नशे की विभीषिका को दृश्य रूप में दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति, अपराध मुक्ति और सडक़ दुर्घटनामुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई कि वे इस जन अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे और फरीदाबाद पुलिस के प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।