फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा सेक्टर 21 मार्केट, बडख़ल चौक और अनखीर चौक पर पुलिस की पाठशाला का आयोजन कर राहगीरों, ऑटो चालकों व श्रमिकों को किया जागरूक।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, विशेषकर राहगीरों, ऑटो चालकों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं और श्रमिकों को यातायात नियमों की जानकारी देना और उन्हें नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना था।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, स्टॉप लाइन का पालन करना, ओवरस्पीडिंग से बचना और वाहन के दस्तावेज पूरे रखना जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में सहयोग देने और कानून का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया। फरीदाबाद पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित, सतर्क और जिम्मेदार बनाना है।