फरीदाबाद। पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने अवैध शराब तस्करी के आरोपी मन्नु उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है।
5 फरवरी को पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी ने आरोपी मन्नू उर्फ मोनू निवासी डबुआ कॉलोनी को 17 न. चुंगी के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी शराब के 74 पव्वा देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद किए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।