फरीदाबाद। घर से लापता नाबालिग लडक़ी को अपराध शाखा कैट व ओल्ड फरीदाबाद की संयुक्त टीम ने होडल से तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया।
थाना ओल्ड फरीदाबाद में नाबालिक लडकी के परिजनों ने अपनी लडक़ी की गुमशुदगी बारे एक शिकायत दी। जिस पर थाना ओल्ड में 23 अक्टूबर 2024 को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में थाना पुलिस टीम ने अपराध शाखा कैट की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्र व तकनीकी सहायता से लडकी का होडल पलवल में पता लगाया। जहां से पुलिस टीम ने नाबालिक लडकी को तलाश करफरीदाबाद लाया गया।
नाबालिक लडकी के लीगल एड के सम्मुख ब्यान कराए गए। लडकी ने बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी। जिस पर वह बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी आगामी कार्यवाही थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।