फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने 7 किलो 165 ग्राम के मामले में नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 06 जून को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम निवासी भगेला पुख्ता जिला कासगंज हाल भारत कॉलोनी व राधेश्याम निवासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद को 7 किलो 165 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना खेड़ीपुल में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी अभी ठाकुर निवासी शिव विहार अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल गांव माठीयाला नियर मच्छी मार्किट दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसने शिवम व राधेश्याम को 7 किलो 165 ग्राम गांजा दिया था।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 7 किलो 165 ग्राम गांजा शिवम व राधेश्याम को 42,000 रूपये में दिया था। रिश्ते में आरोपी अभी ठाकुर, शिवम का जीजा है। आरोपी का पुर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।