फरीदाबाद। अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में 3 आरोपियों सुनील उर्फ छोटे, गुलशन उर्फ पोपट व मनीष को गिरफ्तार किया है।
4 फरवरी को अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने आरोपी सुनील उर्फ छोटे निवासी गांव रोहता नंगला, अलीगढ़ उतरप्रदेश हाल सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ को समयपुर चुंगी राजीव कालोनी फरीदाबाद से और अपराध शाखा बॉर्डर टीम ने आरोपी गुलशन उर्फ पोपट अलीगढ, उत्तरप्रदेश को हनुमान मंदिर बाईपास रोड़ सेक्टर-37 से व अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी मनीष निवासी बल्लभगढ को सेक्टर-62 मलेरना रोड़ फरीदाबाद से काबू किया गया है। आरोपियों से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किये गये है। जिसके खिलाफ क्रमश: थाना सेक्टर-58, थाना सराय ख्वाजा व थाना आदर्श नगर फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सुनील व गुलशन से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा क्रमश: 6000 रूपए और 3000 रूपए में अलीगढ से किसी अंजान व्यक्ति से लेकर आए थे। दोनों आरोपियों पर पहले भी चोरी तथा अवैध हथियार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है तथा आरोपी मनीष देशी कट्टा 3000 रूपए में कोसी से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।