फरीदाबाद। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन से आरोपी अजय को डीपीएस चौक बीपीटीपी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय गांव बलेदव जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में सैक्टर-8 नोएडा में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को बल्लबगढ़ में किसी अन्जान व्यक्ति से 2000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर नोएडा में भी 2 मामले पूर्व में लूट के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।