फरीदाबाद। शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्त किया है।
पुलिस चौकी दयालबाग ने आरोपी राहुल कुमार निवासी वेद कालोनी, दयालबागए सुरजकुण्ड फरीदाबाद को शमशान घाट भरत विहार के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी शराब के 54 पव्वे बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस चौकी नवीन नगर टीम ने गस्त के दौरान आरोपी गौतम वासी ओम एन्क्लेव पार्ट-1 फरीदाबाद को अगवानपुर ग्रीन ईस्टेट सोसाईटी एरिया से देसी शराब सहित काबू किया है। गौतम से 65 पव्वे शराब देसी की बरामद की गई है। दोनों आरोपियो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को मुनाफा कमाने के लिए बेचते है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।