फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से जुआ खेलने व खिलाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में वाहिद खान निवासी बिल्ली कॉलोनी गांव धौज, जुगल किशोर निवासी राहुल कॉलोनी, अजय निवासी गांव भूपानी, हरीश निवासी एनआईटी फरीदाबाद, मनोज, सतीश, बबलू निवासी भगत सिंह कॉलोनी, नुरी निवासी बाबा नगर फरीदाबाद, अजय निवासी एनआईटी फरीदाबाद का नाम शामिल है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में जुआ की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं
कार्यवाही के दौरान आरोपियों से 10820 रूपए नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।